Patna Metro Accident: निर्माणाधीन टनल में मशीन का ब्रेक फेल, दो मजदूरों की मौत, 6 घायल
पटना: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार रात मेट्रो निर्माण के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। एनआईटी मोड़ के पास निर्माणाधीन मेट्रो टनल में अचानक लोको मशीन का ब्रेक फेल हो गया, जिससे दो मजदूरों की जान चली गई और 6 अन्य घायल हो गए। हादसा रात करीब 10 बजे हुआ और इसकी वजह मशीन में खराबी बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
टनल के अंदर मजदूर काम कर रहे थे और लोको मशीन से सामान टनल में पहुंचाया जा रहा था। अचानक मशीन का ब्रेक फेल हो गया और वह मजदूरों पर चढ़ गई। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक और मजदूर की मौत हो गई।
#WATCH | Bihar: Pirbahore Thana, Patna, SHO, Abdul Halim says, "Yesterday night, due to a fault in a machine in the tunnel two workers died and six workers were injured..." https://t.co/OjIZAEYHkz pic.twitter.com/1orzMJHv7n
— ANI (@ANI) October 29, 2024
DMRC ने शुरू की जांच
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने हादसे की पुष्टि की है और इसकी जांच शुरू कर दी है। DMRC की पीआरओ मोनिका दुबे ने बताया कि मशीन की तकनीकी खराबी के कारण यह घटना हुई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया गया है, और जांच के बाद आगे की रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
स्थानीय पुलिस का बयान
पटना के पीरबहोर थाना के एसएचओ अब्दुल हलीम ने बताया कि यह दुर्घटना मशीन में आई खराबी के कारण हुई। घायल पांच मजदूरों का इलाज अभी भी चल रहा है, और घटना के कारणों की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
पटना मेट्रो निर्माण हादसे पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार का बयान
"ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है इसकी जांच चल रही है इसकी जानकारी भी प्राप्त हम लोग कर रहे हैं। ये लापरवाही है या मशीनरी गड़बड़ी के कारण हुई है, सावधानी रखे। जो मजदूर मरे हैं उनके परिवार के प्रति संवेदना है उनको उचित सहायता सरकार देगी।"
#WATCH पटना (बिहार): पटना मेट्रो निर्माण हादसे पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है इसकी जांच चल रही है इसकी जानकारी भी प्राप्त हम लोग कर रहे हैं। ये लापरवाही है या मशीनरी गड़बड़ी के कारण हुई है, सावधानी रखे। जो मजदूर मरे हैं उनके परिवार… pic.twitter.com/pDvHY3Zs2w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2024