मध्य प्रदेश का पेंच नेशनल पार्क है मोगली का असली घर, घूमने का प्लान है तो जान लें ये बातें
MP Tourism: भारत का दिल यानी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), जहां पर विभिन्न संस्कृतियों के साथ ही हरे भरे वनों की वादियां और कई सारे पार्क भी है। मध्य प्रदेश में किसी अन्य राज्य के मुकाबले 11 नेशनल पार्क है। लेकिन क्या आप जानते हैं जंगल-जंगल बात चली है, पता चला है, गाने वाला मोगली मध्य प्रदेश से ही आता है जी हां आपके वह जंगली बुक वाले मोगली (Mogli )का नाता पेंच नेशनल पार्क ( Pench National Park) से है। जिस जगह को मोगली लैंड के नाम से भी जाना जाता है। कभी घूमने जाने से जाने से पहले जानिए पूरी कहानी।
आखिर कौन है वह मोगली
मोगली का नाम हमने बचपन में सुना था वह बालक जो जानवरों और पक्षियों के बीच निर्भीक रहता था। वहीं पर उसे भरपूर प्यार और दुलार इन बेजुबान जंगली जानवरों से मिलता था। मोगली पर अब तक कई फिल्में और किताबों में जिक्र हुआ है जिसे बच्चे-बच्चे तक जानते हैं। मोगली का यह किरदार मध्य प्रदेश राज्य के पेंच नेशनल पार्क से जुड़ा है यह कम लोग ही जानते हैं।
जानिए पेंच नेशनल पार्क के बारे में
मध्य प्रदेश का पेंच नेशनल पार्क सिवनी से लेकर छिंदवाड़ा जिले में 292.83 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है इसका नाम पेंच नदी पर पड़ा है जो नदी दोनों जिलों को बांटने वाली पेंच नदी के नाम पर पड़ा है. जो उत्तर से दक्षिण की ओर बहती है। लेकिन 22 साल पहले 2002 में इस पार्क का नाम बदलकर इंदिरा प्रियदर्शिनी राष्ट्रीय उद्यान रख दिया गया था। फिलहाल आज भी पेंच ज्यादा पहचाना था।
पेंच नेशनल पार्क में इन जानवरों की है तादाद
यहां पेंच नेशनल पार्क में अनेक प्रकार की वनस्पतियों के अलावा यहां रॉयल बंगाल टाइगर, भालू, चिंकारा के साथ तेंदुए भी निवास करते हैं इतना ही नहीं प्रवासी तथा भारतीय दोनों तरह के जानवर रहते हैं, जैसे भारतीय पिट्टा, मालाबार पाइड, हॉर्नबिल, ग्रे हेडेड फिश ईगल, डक आदि।
कैसे पहुंचे नेशनल पार्क
यहां पर पेंच नेशनल पार्क घूमने आने का प्लान कर रहे है तो आप सभी परिवहन सेवाओं से यहां पहुंच सकते हैं जिनके यह तरीके है।
1- ट्रेन से यात्रा करने के लिए आप यहां के निकटतम रेलवे स्टेशन सिवनी रेलवे स्टेशन पर आ सकते है यह यहां से 30 कम दूर इस नेशनल पार्क आने के लिए वाहन मिल जाएंगे।
2- फ्लाइट से यात्रा करना चाहते हैं तो यहां का निकटतम हवाई अड्डा नागपुर में सोनेगांव हवाई अड्डा है यह 93 km दूर है जो आपको नेशनल पार्क के पास पड़ेगा।
3- रोड से यात्रा करना चाहते हैं तो सिवनी बस स्टैंड से आप बस या जीप को यहां ला सकते हैं यहां पर नागपुर -जबलपुर नेशनल हाइवे पर पेंच स्थानीय परिवहन के रूप में टैक्सियां भी चलती हैं।
घूमने आने से पहले याद रख लें ये बातें
1- इस पार्क को घूमने के लिए सबसे बेस्ट समय नवंबर से फरवरी के बीच का समय होता है, जहां ज्यादा जंगली जानवर देखने के मिल जाते है।
2- यहां घूमने के लिए खुली जीप में आप दिन हो या फिर रात आराम से घूम सकते हैं।
3- पेंच से 17 किलोमीटर दूर बोट सफारी की सुविधा भी मिलती है।
4- एंट्री फीस- भारतीय पर्यटक के लिए 15 रुपए और विदेशी पर्यटक 150 रुपए एंट्री फीस है।
5- टाइमिंग: सुबह 6 से 11 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक घूम सकते हैं।
6- रुकने के लिए यहां लॉज और रिसॉर्ट्स की सुविधा उपलब्ध है जिसमें कुछ चर्चित रिसॉर्ट्स- पेंच जंगल कैंप, बगवन, महुआ वैन, तुली टाइगर, कॉर्रिडोर पेंच का नाम शामिल हैं।