Dhanteras 2024: धनतेरस के मौके पर पीएम मोदी की खास सौगात, 70+ वालों को आज से ₹5 लाख का मिलेगा मुफ्त इलाज
Ayushman Bharat: आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है इस दिन भगवान कुबेर की पूजा करने के साथ ही आयुर्वेद के गुरु धनवंतरी भगवान की आराधना की जाती है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी है। जिसके साथ 5 लाख तक का इलाज आज से फ्री रहेगा।
इस सौगात से 6 करोड़ बुजुर्गों को मिलेगा फायदा
आपको बताते चलें कि, कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत बड़ा फैसला देश के 6 करोड़ बुजुर्गों के लिए दिया है। जहां पर 9वें आयुर्वेद दिवस पर 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज की सुविधा लॉन्च की।
बता दें कि आज के दिन दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA) में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधा लॉन्च की है। केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) को विस्तार दिया और इसमें बुजुर्गों को शामिल किया है।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कही ये बात
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम संबंधित करते हुए बुजुर्गों के लिए बात कही है। इसमें कहा कि, 'मैं दिल्ली और बंगाल के 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों से क्षमा मांगता हूं कि उनकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। आपको कष्ट होगा, लेकिन मैं मदद नहीं कर पाऊंगा। कारण- दिल्ली और बंगाल की सरकार इस योजना से नहीं जुड़ रही है। माफी मांगता हूं कि देशवासियों की सेवा कर पा रहा हूं, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ दिल्ली-बंगाल में सेवा नहीं करने दे रहा। मेरे दिल में कितना दर्द होता होगा, मैं शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा।'
इन 18 राज्यों को दी सौगात
आपको बताते चलें कि, पीएम ने वर्चुअली मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार समेत 18 राज्यों में हेल्थ प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए हैं। जिनका अनुमानित बजट 12,850 करोड़ के करीब हैं।