नव वर्ष में पीएम का 6 राज्यों को तोहफा, रखी लाइट हाउस प्रोजेक्ट की नींव
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नव वर्ष के परहले दिन छह राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखीं। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज-इंडिया के तहत इंदौर ( मप्र ), रांची (झारखण्ड), राजकोट (गुजरात) , चेन्नई (तमिलनाडु )लखनऊ (उप्र ) अगरतला (त्रिपुरा ) में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की नींव रखीं।प्रधानमंत्री मोदी का ये कार्यक्रम शहरी भारत की रूप रेखा बदलने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा। इसके तहत केंद्र सरकार इन शहरों में भूकंपरोधी मकान बनाएगी। इस समारोह में छह राज्यों के मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री ने कहा की आज नई ऊर्जा के साथ, नए संकल्पों के साथ और नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए तेज गति से आगे बढ़ने का आज शुभारंभ है।ये लाइट हाउस प्रोजेक्ट अब देश के काम करने के तौर-तरीकों का उत्तम उदाहरण है।हमें इसके पीछे बड़े विजन को भी समझना होगा। सरकार घर निर्माण की बारिकियों और क्वालिटी में नहीं जाती थी।ये प्रोजेक्ट आधुनिक तकनीक और इनोवेटिव प्रोसेस से बनेंगे। इसमें कंस्ट्रक्शन का समय कम होगा और गरीबों के लिए ज्यादा कम्फ़र्टेबल घर तैयार होंगे।विशेषज्ञों को तो इसके विषय में पता है। लेकिन देशवासियों को भी इनके बारे में जानना जरूरी है।क्योंकि आज तो ये तकनीक एक शहर में इस्तेमाल हो रही है , कल को इन्हीं का विस्तार पूरे देश में किया जा सकता है।
देश में ही आधुनिक हाउसिंग तकनीक से जुड़ी रिसर्च और Startups को प्रमोट करने के लिए आशा इंडिया प्रोग्राम चलाया जा रहा है।इसके माध्यम से भारत में ही 21वीं सदी के घरों के निर्माण की नई और सस्ती तकनीक विकसित की जाएगी।अब देश का फोकस है गरीब और मध्यम वर्ग की जरूरतों पर। अब देश ने प्राथमिकता दी है शहर में रहने वाले लोगों की संवेदनाओं और उनकी भावनाओं को।शहर में रहने वाले गरीब हों या मध्यम वर्ग, इन सबका सबसे बड़ा सपना होता है, अपना घर। वो घर जिसमें उनकी खुशियां, सुख-दुख, बच्चों की परवरिश जुड़ी होती हैं।लेकिन बीते वर्षों में लोगों का अपने घर को लेकर भरोसा टूटता जा रहा था। बैंक की ऊंची ब्याज दर, कर्ज मिलने में होने वाली दिक्कतें भी इसका एक कारण थीं।
सरकार के प्रयासों का बहुत बड़ा लाभ शहरों में रहने वाले मध्यम वर्ग को हो रहा है। उन्हें अपने घर के लिए एक तय राशि के होम लोन पर ब्याज में छूट दी जा रही है।कोरोना संकट के समय भी सरकार ने होम लोन पर ब्याज पर छूट की विशेष योजना शुरु की।गरीबों को मिलने वाले घर के साथ-साथ दूसरी योजना को भी एक पैकेज की तरह जोड़ा गया है।गरीब को जो घर मिल रहे हैं, उसमें पानी, बिजली, गैस, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं।