दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी को लगेगी कोरोना वैक्सीन

दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी को लगेगी कोरोना वैक्सीन
X
  • देश में 15 हजार नए कोरोना मरीज
  • बढ़ा रिकवरी रेट

नईदिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैक्सीन लगाईं जाएगी। इसके साथ ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी वैक्सीन लगाईं जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों के मन में विश्वास बनाना है। इस चरण में 50 साल से अधिक उम्र एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाईं जाएगी।

बता दें की देश में 16 जनवरी से राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत पहले चरण में डॉक्टर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाईं जा रही है।इस अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था की वैक्सीन सबसे पहले उन्हें दी जाएगी, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

15 हजार से अधिक नए मरीज

इस अभियान के शुरू होने के साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक करोड़ छह लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार 223 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,06,10,883 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 151 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,52,869 तक पहुंच गई है।

रिकवरी रेट बढ़ा -

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 1,92,308 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,02,65,706 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 96.69 प्रतिशत हो गया है।


Tags

Next Story