भारत ने 5 सालों में 25 साल के विकास की नींव रखी : प्रधानमंत्री

भारत ने 5 सालों में 25 साल के विकास की नींव रखी : प्रधानमंत्री
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर के हीनगांग में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि आपने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गुड गवर्नेंस को भी देखा है और गुड इंटेन्शन को भी।मंगलवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि बीते पांच साल में हमने जो मेहनत की है, उसने आने वाले 25 सालों की एक ठोस नींव बनाई है।

देश में हो रहे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान मणिपुर में 28 फरवरी और 5 मार्च को दो चरणों में चुनाव होंगे। जबकि पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में मतदान का काम पूरा कर लिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में तीन चरण का मतदान संपन्न कराया जा चुका है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर के हीनगांग में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि आपने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गुड गवर्नेंस को भी देखा है और गुड इंटेन्शन को भी।

मंगलवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि बीते पांच साल में हमने जो मेहनत की है, उसने आने वाले 25 सालों की एक ठोस नींव बनाई है।उल्लेखनीय है कि देश में हो रहे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान मणिपुर में 28 फरवरी और 5 मार्च को दो चरणों में चुनाव होंगे। जबकि पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में मतदान का काम पूरा कर लिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में तीन चरण का मतदान संपन्न कराया जा चुका है।


Tags

Next Story