सरकार व्यापारियों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है : प्रधानमंत्री

सरकार व्यापारियों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है : प्रधानमंत्री
X
प्रधानमंत्री ने खुदरा और थोक व्यापार को MSME के दायरे में शामिल करने के लिए सराहा

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के खुदरा और थोक व्यापार को एमएसएमई के तहत लाने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए सराहा। उन्होंने कहा की सरकार व्यापारियों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर कदम उठा रही है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा - हमारी सरकार ने खुदरा और थोक व्यापार को एमएसएमई के रूप में शामिल करने का एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इससे हमारे करोड़ों व्यापारियों को आसान वित्त, विभिन्न अन्य लाभ प्राप्त करने में मदद मिलेगी और उनके व्यवसाय को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी।हम अपने व्यापारियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बता दें की एमएसएमई और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कल शुक्रवार को खुदरा और थोक व्यापारों को एमएसएमई के रूप में शामिल करने की घोषणा की थी। बताया जा रहा है की इससे 2.5 करोड़ खुदरा और थोक व्यापारियों को लाभ होगा। इससे खुदरा और थोक व्यापार को भी आरबीआई के दिशानिर्देशों के तहत प्राथमिकता वाले क्षेत्र को ऋण पाने का लाभ मिलेगा।


Tags

Next Story