- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे भोपाल, कमांडर्स कांफ्रेंस में हुए शामिल
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुंचे हैं। वे यहां तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर कॉन्फ्रेंस में शिरकत कर रहे हैं। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ आफ आर्मी स्टाफ जनरल अनिल चौहान सहित सेना के बड़े अधिकारी शामिल हैं। कमांडर कॉन्फ्रेंस में अंतिम दिन सैनिकों, नौसैनिकों और वायुसैनिकों के साथ अनौपचारिक बातचीत भी होगी। कमांडर कॉन्फ्रेंस को सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आने वाली चुनौतियों से निपटने अपनी सैन्य तैयारियों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। यहां राजा भोज विमानतल पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। यहां से प्रधानमंत्री सेना के हेलीकाप्टर से लाल परेड ग्राउंड पहुंचे, जहां हेलीपेड पर भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वागत किया। यहां से वह कार के जरिए संयुक्त कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी इस कॉन्फ्रेंस में करीब 05 घंटे रहेंगे। इस कार्यक्रम के बाद दोपहर सवा तीन बजे प्रधानमंत्री रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के लिए प्रारंभ हो रही नवीन वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
मुख्यमंत्री ने की आगवानी -
Will be in Bhopal today. In the morning will take part in the Combined Commanders’ Conference and later will flag off the Vande Bharat Express between Bhopal and New Delhi. This train will boost connectivity between MP and Delhi.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2023
https://t.co/YJrBLmh194
सुबह दिल्ली से भोपाल रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया- आज भोपाल में सुबह कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहूंगा। इसके बाद भोपाल - नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे रीट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का आगमन प्रदेश के लिए सौभाग्य के सूर्य का उदय है । आज भोपाल में पधारकर वो प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाले हैं। मोदी विजन के कारण ही मध्य प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी -
प्रधानमंत्री कुशाभाऊ ठाकरे कनवेंशन सेंटर से निकलकर कार से रानी कमलापति स्टेशन जाएंगे और सवा तीन बजे वंदेमातरम ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री यहां ट्रेन के कोच में स्कूली बच्चों से संवाद भी करेंगे।