प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में किया रोड शो, शाम को पंचायत प्रतिनिधियों को करेंगे संबोधित
अहमदाबाद। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे अपने गृहराज्य गुजरात पहुंचे। प्रधानमंत्री ने आज शुक्रवार को अहमदाबाद में रोड शो किया। इस दौरान समर्थकों ने मोदी..मोदी, जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए और जगह -जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ये रोड शो गांधीनगर में स्थित भाजपा दफ्तर श्रीकमलम पर खत्म हुआ। गुजरात में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। जिसका उन्होंने रोड शो के जरिए शंखनाद किया।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के अहमदाबाद में रोड शो के दौरान उमड़ा जनसैलाब, लगे मोदी... मोदी..., जय श्री राम के नारे। pic.twitter.com/seBSuNn2AE
— BJP (@BJP4India) March 11, 2022
प्रधानमंत्री मोदी भाजपा कार्यालय कमलम में गुजरात के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम के समय सरपंच सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जिसमें करीब 1.50 लाख लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के सवा लाख सरपंच, तहसील एवं जिला पंचायत, नगर पालिका सदस्यों को संबोधित करेंगे।