प्रधानमंत्री मोदी ने श्रद्धालुओं को समर्पित किया महाकाल लोक, हर -हर महादेव से गूंजा परिसर
उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उज्जैन में ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के नए परिसर 'महाकाल लोक' का लोकार्पण किया। उन्होंने कलावे से बने शिवलिंग पर पड़े आवरण को जैसे ही रिमोट से हटाया, महाकाल लोक श्रद्धालुओं के लिए खुल गया। इसी के साथ पूरा परिसर हर-महादेव और जय महाकाल के उद्घोष से गूँज गया।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने मंगलवार शाम को महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की।सोला पहने मोदी सीधे महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे। यहां शासकीय पुजारी पं. घनश्याम शर्मा ने गर्भगृह में मोदी से पूरे विधि विधान से महाकाल का पूजन करवाया। चूंकि शाम को भगवान को जल अर्पित नहीं होता है, इसलिए मोदी ने जलाभिषेक नहीं किया। प्रधानमंत्री ने गर्भगृह में पूजा के बाद वहीं बैठकर माला फेर कर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ में थे।