प्रधानमंत्री ने छोड़ा चीन का वीबो एकाउंट, हटाए गए फोटो और पोस्ट्स
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीटर की तरह चीन में प्रचलित सोशल मीडिया एकाउंट वीबो को छोड़ दिया है। इससे पहले वीबो पर उनके अकाउंट से लगभग सभी पोस्ट डिलीट कर दिए गए। वीबो चीन की बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है। चीन में फेसबुक जैसे प्लेटफार्म नहीं हैं।
इससे पहले सोमवार को भारत ने सुरक्षा और डेटा को लेकर 59 चीनी ऐप को बैन कर दिया। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी की वीबो एकाउंट से उनकी प्रोफाइल फोटो समेत सभी जानकारियां हटा दी गई हैं। प्रधानमंत्री का वीबो एकाउंट वर्ष 2015 में बतौर प्रधानमंत्री उनके पहले चीन दौरे के वक्त बनाया गया था। उसके बाद से वीबो एकाउंट से दो लाख 44 हजार फॉलोअर्स हो चुके थे, जिनमें ज्यादातर चीनी थे। इस वर्ष को छोड़कर प्रधानमंत्री मोदी को 2015 से उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं भी इस एकाउंट पर आती थीं। इसके तहत भारत-चीन संबंध खासकर शी जिनपिंग के साथ उनकी बैठकों के बाद के संदेशों को इस पर दिया जाता रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी के वीबो एकाउंट पर पोस्ट्स चीनी भाषा में होती थी। इससे पहले भारतीय दूतावास के अधिकारिक एकाउंट से भी प्रधानमंत्री मोदी समेत कई भारतीय अधिकारियों के बयानों को वीचैट एप से डिलीट कर दिया गया था। पूर्वी लद्दाख के गलवान में हुई सैन्य हिंसा और दोनों देशों के बीच जारी तनातनी को देखते हुए ही प्रधानमंत्री मोदी की चीन की सोशल मीडिया से भारत सरकार को पोस्ट्स हटा दिए गए।