विदेश यात्रा से लौटते ही एक्शन में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मणिपुर हिंसा रोकने के लिए अमित शाह को दिए निर्देश
नईदिल्ली/वेबडसेस्क। अमरीका और मिस्र यात्रा से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापिस लौटते ही एक्शन में आ गए है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर मणिपुर में जारी हिंसा की स्थिति का जायजा लिया। इस मुलाकात के दौरान गृहमंत्री ने पीएम मोदी को मणिपुर हिंसा और मौजूदा हालात की जानकारी दी। बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री मोदी ने कड़ाई से निपटने के निर्देश दिए है। इसी बीच विपक्ष मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहा है।
इससे पहले रविवार को अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के ठीक बाद मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने ट्विटर पर बताया कि गृहमंत्री शाह की निगरानी में राज्य और केंद्र सरकार की कोशिशों के बाद अब हिंसा पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। सीएम सिंह ने दावा किया कि 13 जून के बाद से राज्य में हिंसा से किसी की भी मौत नहीं हुई है।
सर्वदलीय बैठक में सहमति
इससे पहले शनिवार को अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक की थी। इस बैठक में 18 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया। बैठक में शामिल दलों ने गृहमंत्री शाह से मणिपुर के हालातों पर कई सवाल किए थे। जिसके जवाब में अमित शाह ने सभी को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए थे, उनके ही मार्गदर्शन में पूरा काम हो रहा है।
विपक्ष हमलावर -
वहीँ विपक्ष इसे लेकर हमलावर बना हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर हमला बोला। उन्होंने कहा कि खबर है कि मणिपुर हिंसा को लेकर गृहमंत्री ने पीएम मोदी से बात की है। पिछले 55 दिनों से हिंसा जारी है और पीएम ने एक शब्द नहीं कहा है जबकि पूरा देश उनकी बात सुनने का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अगर सही में मणिपुर के बारे में कुछ भी सोचते हैं तो उन्हें इस संबंध में सभी पक्षों से बातचीत शुरू करनी चाहिए।