PM Modi Nomination: कौन हैं आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़जी जिनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाखिल किया नामांकन
PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एनडीए के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
विजयी शंखनाद...
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 14, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
अभिनंदन प्रधानमंत्री जी, यह शुभ घड़ी निश्चित ही सम्पूर्ण भारत के लिए मंगलकारी तथा "अबकी बार 400 पार" का संकल्प साकार करने वाली होगी।#AbkiBaar400Paar… pic.twitter.com/K3uik6t5Ou
लेकिन नामांकन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक और शख्स मौजूद रहे जो खूब चर्चाओं में है। नामांकन भरते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने साथ आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़जी को लेकर गए जो ज्योतिष और धर्म शास्त्र के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित विद्वान हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi leaves from the DM office in Varanasi after filing his nomination for #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) May 14, 2024
Union Ministers, including Defence Minister Rajnath Singh and Home Minister Amit Shah, BJP national president JP Nadda, UP CM Yogi Adityanath, and… pic.twitter.com/cSjSAz5T3X
आइए विस्तार से जानते हैं कौन आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़जी
आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़जी ज्योतिष और धर्म शास्त्र के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित विद्वान हैं, जिन्हें एक प्रमुख ज्योतिषी के रूप में देश भर में पहचान मिली है। आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने श्रीराम मंदिर के शिलान्यास समारोह का शुभ मुहुर्त निकाला था।
उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन और अब श्री रामलला के प्रतिष्ठा समारोह के लिए भी शुभ मुहूर्त निर्धारित किया। प्रसिद्ध विद्वान पंडित गागा भट्ट के वंशज हैं।
पीएम मोदी की नजर वाराणसी लोकसभा सीट पर हैट्रिक लगाने पर है, जहां उन्होंने 2014 में पहली बार जीत हासिल की थी!