दिल्ली मेट्रो से सफर कर DU पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, शताब्दी समारोह में होंगे शामिल
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली मेट्रो से पहुंचे।
मेट्रो की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने यात्रियों से संवाद भी किया। दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री ने छात्रों से भी संवाद किया। इस दौरान शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान उनके साथ मौजूद रहे। प्रधानमंत्री डीयू के खेल परिसर के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय के कंप्यूटर केन्द्र और प्रौद्योगिकी संकाय के भवन और विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में बनने वाले अकादमिक ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना एक मई 1922 को हुई थी। पिछले सौ वर्षों के दौरान, इस विश्वविद्यालय का काफी विकास एवं विस्तार हुआ है और अब इसमें 86 विभाग, 90 कॉलेज, 6 लाख से अधिक छात्र हैं तथा इसने राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया है।डीयू के शताब्दी समारोह कार्यक्रम में मेट्रो से पहुंचे प्रधानमंत्रीडीयू के शताब्दी समारोह कार्यक्रम में मेट्रो से पहुंचे प्रधानमंत्री