यहां PM Modi ने कार्यभार संभाला, वहां किसानों के खाते में खटाखट - खटाखट पैसे आने शुरू
यहां PM Modi ने कार्यभार संभाला, वहां किसानों के खाते में खटाखट - खटाखट पैसे आने शुरू
PM Kisan Samman Nidhi : दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 जून 2024 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार कार्यभार संभाला। तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले किसानों के हित में फैसला लिया। प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 17 वीं किश्त जारी करने वाली फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं इससे 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा।
इस कार्यकाल में किसानों पर प्रधानमंत्री का कितना फोकस होने वाला है वो इसी बात से पता चलता है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों के खाते में डायरेक्ट कैश ट्रांसफर करती है। इससे किसानों को काफी मदद होती है। 17 वीं किश्त के जरिये लगभग 20,000 करोड़ रुपये देश भर के किसानों को वितरित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री जब अपना पदभार संभालने कार्यालय पहुंचे तो सभी ने गर्म जोशी से उनका स्वागत किया। किसान सम्मान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर करके प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालने पर पहली फाइल पर हस्ताक्षर किसान कल्याण से संबंधित हो।
बता दें कि, नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रुप में शपथ ली है। इसके साथ ही वे फुल एक्शन में हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री आवास पर शाम को मंत्रियों की बैठक बुलाई गई है। इसमें केबिनेट के 30 मंत्री शामिल होंगे। मंत्रालय का बंटवारा अब तक नहीं हुआ है लेकिन इस मीटिंग में पोर्टफोलियो वितरण पर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही पहली बैठक में कई और विषय पर भी चर्चा की जाएगी।