प्रधानमंत्री मोदी जायेंगे जापान, क्वाड देशों के शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

प्रधानमंत्री मोदी जायेंगे जापान, क्वाड देशों के शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिन्द-प्रशांत पर केन्द्रित चार देशों के मंच क्वाड की जापान में 24 मई को आयोजित चौथी शिखरवार्ता में भाग लेंगे। शिखरवार्ता से इतर प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और जापान के प्रधानमंत्री फोमियो किशिदा से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री अपनी जापान यात्रा के दौरान जापान के उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही भारतीय मूल के लोगों से संवाद भी करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से मोदी की बैठक के दौरान आपसी हितों के मामलों के साथ ही वैश्विक समसामयिक मामलों पर भी विचार-विमर्श होगा। उन्होंने कहा कि इस बात की भी संभावना है कि आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ भी उनकी द्विपक्षीय वार्ता हो। उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया में 21 मई को संसदीय चुनाव होने वाले हैं।

Tags

Next Story