PM Modi ने बताया JMM और कांग्रेस नेताओं के यहां नोट कहां से आ रहे
PM Modi Jharkhand Political Rally
PM Modi Jharkhand Political Rally : झारखंड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड में जनसभा की। यहां उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां नोटों के पहाड़ का जिक्र भी किया। उन्होंने बताया कि, आखिर कैसे कांग्रेस और जेएमएम के नेताओं के ठिकाने पर नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और जेएमएम पर निशाना साधते हुए कहा, 'इंडी गठबंधन के लिए सिर्फ अपना वोटबैंक जरूरी है।'
पीएम मोदी ने कहा, 'JMM, कांग्रेस और RJD खुलेआम, बेशर्मी के साथ धमकी दे रहे हैं। वो कह रहे हैं कि मोदी को हटाना है, ताकि उनको फिर से घोटाले करने का मौका मिल सके। JMM और कांग्रेस झारखंड को हर तरह से लूट रहे हैं। यहां इतने खूबसूरत पहाड़ है, लेकिन झारखंड की चर्चा नोटों के पहाड़ के लिए हो रही है। JMM और कांग्रेस वालों के यहां नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे हैं। आप जानते हैं, ये पैसा कहां से आ रहा है? ये पैसा आ रहा है शराब के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है करोड़ों रुपयों के टेंडर के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है खान-खनिज-खनन घोटाले से।'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'इंडी गठबंधन के लिए सिर्फ अपना वोटबैंक जरूरी है। उसे आदिवासी समाज के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। जहां-जहां ये लोग सत्ता में आए, आदिवासी समाज और संस्कृति खतरे में पड़ गई। आदिवासियों के खिलाफ इनके हथियार हैं - नक्सलवाद, घुसपैठ और तुष्टीकरण! अब झारखंड में एक बड़ा संकट घुसपैठियों का हो गया है। हमारा ये संथाल परगना तो बहुत ज्यादा घुसपैठियों की चुनौती से जूझ रहा है। जिसके परिणामस्वरूप कई इलाकों में आदिवासियों की संख्या तेजी से कम हो रही है और घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है।'
'आदिवासी बेटियों की सुरक्षा और उनका जीवन खतरे में पड़ गया है। इंडी गठबंधन की देशविरोधी राजनीति का एक खतरनाक फॉर्मूला है। इनका फॉर्मूला है- घोर सांप्रदायिक राजनीति करो, घोर तुष्टीकरण की राजनीति करो, अलगाववादियों को संरक्षण दो, आतंकवादियों का बचाव करो और जो उसका विरोध करे, उस पर हिन्दू-मुसलमान करने का आरोप लगा दो।'