प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मप्र के 1.75 लाख लोगों को कराया गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मप्र के 1.75 लाख लोगों को कराया गृह प्रवेश
X

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह मध्यप्रदेश में ऑनलाइन गृह प्रवेशम् कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत बनाए गए मकानों में 1.75 लाख परिवारों को गृह प्रवेश कराया। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़े। यह घर राज्य के 12 हजार गांवों में तैयार किए गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा सामान्य तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर बनाने में औसतन 125 दिन का समय लगता है। कोरोना काल में पीएम आवास योजना के तहत घरों को सिर्फ 45 से 60 दिन में ही बनाकर तैयार कर दिया गया है। आपदा को अवसर में बदलने का ये उत्तम उदाहरण है। आज मध्य प्रदेश के लाभार्थियों को अपना पक्का घर मिला है, अपने सपनों का घर मिला है। एक नया विश्वास आपके मन में पैदा हुआ है। मध्य प्रदेश के 1.75 लाख ऐसे परिवार जो अपने घर में आज प्रवेश कर रहे हैं, उन सभी को मैं बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने आगे कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब को सिर्फ घर ही नहीं, बल्कि उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, शौचालय, आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी मिल रहा है।जैसे इंद्रधनुष में अलग-अलग रंग होते हैं वैसे ही पीएम आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले घरों में भी अपने ही रंग हैं। अब गरीब को सिर्फ घर ही नहीं मिल रहा है बल्कि घर के साथ शौचालय, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, LED बल्ब, पानी कनेक्शन सब कुछ मिल रहा है।

हितग्राहियों से किया संवाद -

प्रधानमंत्री ने इस दौरान पीएम आवास के हितग्राहियों से संवाद भी किया। उन्होंने धार जिले के सरदारपुर गांव के हितग्राही गुलाब सिंह, सिंगरौली जिले के हितग्राही प्यारेलाल यादव, ग्वालियर जिले के हितग्राही नरेंद्र नामदेव से बातचीत कर योजना के संबंध में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार आप सभी की दीवाली, आप सभी के त्योहारों की खुशियां कुछ और ही होंगी। कोरोना काल नहीं होता तो आज आपके जीवन की इतनी बड़ी खुशी में शामिल होने के लिए आपके घर का एक सदस्य, आपका प्रधानसेवक आपके बीच होता। आज का ये कार्यक्रम प्रदेश सहित देश के सभी बेघर साथियों को एक विश्वास देने वाला भी पल है। जिनका अब तक घर नहीं, एक दिन उनका भी घर बनेगा, उनका भी सपना पूरा होगा।प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सही नीयत से बनाई गई सरकारी योजनाएं साकार भी होती हैं और उनके लाभार्थियों तक पहुंचती भी हैं। जिनको आज अपना घर मिला है, उनके संतोष और आत्मविश्वास को मैं अनुभव कर सकता हूं।

पीएम ने हलमा पद्धति की ली जानकारी

उन्होंने धार जिले के अमझेरा में आदिवासी गुलाब सिंह और उनके बेटे से हलमा पद्धति की जानकारी ली। उन्होंने पीएम को बताया कि इस पद्धति से समाज और परिवार के लोगों ने घर बनाने के लिए मदद की, इसमें मजदूरी के पैसे नहीं देना होते हैं। बस मकान बनवाने में मदद करने वालों को सिर्फ खाना खिलाया जाता है। इस पर प्रधानमंत्री ने पूछा कि क्या यह परंपरा सिर्फ आपके ही गांव में है या दूसरे गांवों में भी। उन्हें बताया गया कि यह परंपरा दूसरे गांवों में भी है। पीएम ने उनकी तारीफ की। पीएम आवास योजना के लाभार्थी सिंगरौली के प्यारेलाल यादव ने पक्का घर मिलने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।



Tags

Next Story