Brics Summit 2024: रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत हरसंभव मदद देने को तैयार, पीएम मोदी ने पुतिन से कहा…
PM Modi Russia Visit: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट शामिल होने के लिए में रूस के कजान शहर पहुंचे और यहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय बातचीत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत के दौहान कहा कि भारत रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए देश को हरसंभव मदद देने के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले 3 महीनों में मेरा दो बार रूस आना हमारे करीबी समन्वय और गहरी मित्रता को दर्शाता है..."
#WATCH कज़ान (रूस): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले 3 महीनों में मेरा दो बार रूस आना हमारे करीबी समन्वय और गहरी मित्रता को दर्शाता है..." pic.twitter.com/wNBmusRlVf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2024
#WATCH कज़ान (रूस): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले 1 वर्ष में BRICS की सफल आवश्यकता के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। 15 वर्षों में BRICS ने अपनी विशेष पहचान बनाई है और अब विश्व के सफल देश इससे जुड़ना चाहते हैं। कल मैं BRICS सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं। pic.twitter.com/yXariwTvNY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के विषय पर हम लगातार संपर्क रहे हैं। जैसा कि मैंने पहले कहा है, हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए। हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली का पूरा समर्थन करते हैं। हमारे सभी प्रयास मानवता को प्राथमिकता देते हैं। भारत आने वाले समय में हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है।”
#WATCH कज़ान (रूस): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के विषय पर हम लगातार संपर्क रहे हैं। जैसा कि मैंने पहले कहा है, हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए। हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली का पूरा… pic.twitter.com/5jfSCWQFFH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2024
इस दौरान पुतिन ने मजाकिया लहजे में कहा, "हमारे रिश्ते इतने अच्छे हैं कि आप मेरी बात बिना अनुवादक के भी समझ जाते हैं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन जंग पर भारत के पुराने रुख को दोहराते हुए कहा, "हर समस्या का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। भारत हर तरह से शांति और मानवता का समर्थन करता है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द शांति बहाल हो।"
स्वागत में लड्डू और केक
जब पीएम मोदी कज़ान एयरपोर्ट पहुंचे, तो उनका स्वागत लड्डू और केक के साथ किया गया। वह वहाँ प्रवासी भारतीयों से भी मिले। होटल पहुंचने पर उन्होंने भारतीय पोशाक पहने रूसी कलाकारों का डांस भी देखा। यह यात्रा 2 दिन की है, और पीएम मोदी पिछले 4 महीनों में दूसरी बार रूस गए हैं।
Landed in Kazan for the BRICS Summit. This is an important Summit, and the discussions here will contribute to a better planet. pic.twitter.com/miELPu2OJ9
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2024
#WATCH | Russia: Prime Minister Narendra Modi meets and holds a bilateral meeting with Russian President Vladimir Putin, in Kazan on the sidelines of the 16th BRICS Summit.
— ANI (@ANI) October 22, 2024
(Source: Host Broadcaster) pic.twitter.com/FARmZH7T0U
BRICS लीडर्स के साथ डिनर
प्रधानमंत्री मोदी शाम को BRICS लीडर्स के साथ डिनर में भी शामिल होंगे, जहाँ उनकी अन्य नेताओं से अनौपचारिक बातचीत होने की संभावना है।
BRICS शिखर सम्मेलन
विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी बुधवार को BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह मीटिंग दो सत्रों में होगी—पहला सत्र बंद कमरे में और दूसरा खुली बैठक के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।