प्रधानमंत्री ने "अभी तो सूरज उगा है "कविता से की नये साल की शुरुआत
नईदिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नव वर्ष के अवसर पर देशवासियों को नूतन वर्ष 2021 की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सभी के बेहतर स्वास्थ्य, उल्लास और समृद्धि की कामना की। कोरोना महामारी के कारण पिछला साल डर और दुःख के दाए में बीता है। ऐसे में प्रधानमंत्री ने नए साल की शुरुआत में कविता लिख नए साल के बेहतर होने की कामना की है। उन्होंने 'अभी तो सूरज उगा है शीर्षक के माध्यम से नव वर्ष की सुबह आशा की किरण जगाने का प्रयास किया है।
प्रधानमंत्री की इस कविता को @MyGovIndia के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। प्रधानमंत्री ने इस कविता को अपनी आवाज भी दी है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर सभी को नए साल की शुभ कामनाएं दी है। उन्होंने शुभकामना देते हुए ट्वीट किया," सभी देशवासियों को 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं। यह वर्ष सभी के जीवन में बेहतर स्वास्थ्य, उल्लास और समृद्धि लाये। ईश्वर से कामना है कि आशा और कल्याण की भावना कायम रहे।"