PMV इलेक्ट्रिक ने लांच की देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत और अन्य फीचर्स

PMV इलेक्ट्रिक ने लांच की देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत और अन्य फीचर्स
X

मुंबई। यदि आपकी सस्ती इलेक्ट्रिक कार खरीदने की इच्छा है तो हम आपको बता दें की आपके लिए अच्छी खबर है। मुंबई की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी पीएमवी इलेक्ट्रिक ने आज अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EaS-E लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 4.79 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी का दावा है की इसे चलाने में प्रति किमी खर्च 75 पैसे का आएगा।

आइए जानते है इसकी खासियत -


कार का साइज -

  • सेगमेंट - माइक्रो इलेक्ट्रिक कार (हैचबैक)
  • लंबाई - 2,915 mm लंबी
  • चौड़ाई - 1,157 mm चौड़ी
  • ऊंचाई - 1,600 mm ऊंची
  • व्हीलबेस- 2,087 mm
  • ग्राउंड क्लीयेरेंस - 170 mm

बैटरी एवं रेंज -

  • बैटरी - 10 Kwh की क्षमता का लिथियम फॉस्फेट बैटरी
  • रेंज - सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर
  • पॉवर - 20hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम
  • चार्जिंग टाइम - 4 घंटे में फुल चार्ज

सिटिंग कैपेसिटी -

  • डोर - चार
  • सिटिंग - टू सीटर
  • फ्रंट साइड - एक सीट
  • बैक साइड - एक सीट

अन्य फीचर -

  • डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • रिमोट पार्किंग असिस्ट
  • स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
  • रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग,
  • एयर कंडिशन , हॉर्न, विंडो और लाइट्स का स्मार्ट कंट्रोल

कलर ऑप्शन -

  • ब्रिलियंट व्हाइट,
  • डीप ग्रीन,
  • फंकी यलो,
  • मैजेस्टिक ब्लू,
  • पैशनेट रेड,
  • पेपी ऑरेंज,
  • प्योर ब्लैक,
  • रॉयल बेज,
  • रस्टिक चारकोल,
  • स्पार्कल सिल्वर,
  • विंटेज ब्राउन

Tags

Next Story