दिल्ली हिंसा मामले में दीप सिद्धू पर 1 लाख का इनाम घोषित

दिल्ली हिंसा मामले में दीप सिद्धू पर 1 लाख का इनाम घोषित
X

नईदिल्ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में किसानों द्वारा ट्रेक्टर रैली के दौरान की गई हिंसा के मामले मे पुलिस ने दीप सिद्धू सहित कई लोगों पर ईनाम घोषित किए गए हैं। लालकिला में झंडा फहराने वाले दीप सिद्धू पर 1 लाख एवं अन्य लोगों पर 50 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है। क्राइम ब्रांच ने लोगों से इनकी गिरफ्तारी में मदद की अपील की है।

जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच को लालकिला पर हुई हिंसा को लेकर कई फुटेज पुलिस को मिली है। इनमें लालकिले के ऊपर दिखे दीप सिद्दू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इनकी गिरफ्तारी में मदद करने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस की तरफ से ईनाम की यह राशि दी जाएगी।

इसके साथ ही दिल्ली में हिंसा भड़काने वाले अन्य आरोपित बनाए गए जयवीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50-50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। इनमें किसान नेता भी शामिल हैं। ज्ञात हो कि क्राइम ब्रांच द्वारा भेजे गए नोटिस पर कई किसान नेताओं ने जांच में शामिल होने से इनकार किया है। इसके बाद पुलिस की तरफ से यह इनाम घोषित किया गया है।







Tags

Next Story