RBI Deputy Governer: RBI की डिप्टी गवर्नर बनेगी पूनम गुप्ता, जानिए अब तक किन जगहों पर कर चुकी हैं काम

RBI की डिप्टी गवर्नर बनेगी पूनम गुप्ता, जानिए अब तक किन जगहों पर कर चुकी हैं काम
X
रिजर्व बैंक में डिप्टी गवर्नर के पद पर नई नियुक्ति होने वाली है। पूनम गुप्ता नए डिप्टी गवर्नर के पद पर कार्यभार संभालेगी।

RBI Deputy Governer: बीते दिन भारतीय रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने अपना स्थापना दिवस मनाया था इसके बाद खबर है कि बैंक में डिप्टी गवर्नर के पद पर नई नियुक्ति होने वाली है। पूनम गुप्ता नए डिप्टी गवर्नर के पद पर कार्यभार संभालेगी। बता दे कि वे प्रतिष्ठित शोध संस्थान नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लॉयड इकनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) की महानिदेशक है और उन्हें 3 साल के लिए इस पद की जिम्मेदारी मिल रही है।

किन जगह पर कर चुकी है काम

आपको बताते चलें कि, इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के डिप्टी गवर्नर पद पर माइकल देबव्रत पात्रा जिम्मेदारी संभाल रहे थे जिन्होंने जनवरी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। नवनियुक्त डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ता ने कई जगह पर काम किया है। वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक में लगभग दो दशक तक वरिष्ठ पदों पर काम करने के बाद वह 2021 में एनसीएईआर में शामिल हुईं।

गुप्ता ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स, यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड (अमेरिका) में पढ़ाया और आईएसआई (भारतीय सांख्यिकी संस्थान), दिल्ली में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में काम किया। साथ ही वे अर्थशास्त्र में स्नात्कोत्तर डिग्री और पीएचडी तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री ले चुकी हैं।

RBI की पहली MPC बैठक कब

मिली जानकारी के मुताबिक, 7 से 9 अप्रैल के बीच RBI की पहली MPC बैठक आयोजित की जा सकती हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने FY26 के लिए अपने मॉनिटरी पॉलिसी बैठक का पूरा शेड्यूल लॉन्च कर दिया है। RBI के शेड्यूल के मुताबिक, 7 से 9 अप्रैल के बीच RBI की पहली MPC बैठक होने वाली है।

Tags

Next Story