अयोध्या पहुंचे लाखों पग, श्रीराम के जयकारों से गूंजी रामनगरी: माघ पूर्णिमा तक प्रभु राम की नगरी में अत्यधिक भीड़ रहने की संभावना...

माघ पूर्णिमा तक प्रभु राम की नगरी में अत्यधिक भीड़ रहने की संभावना...
X
बुधवार को माघ पूर्णिमा तक अयोध्या में अत्यधिक भीड़ रहने की संभावना जताई जा रही है एक बार फिर दर्शनार्थियों का रिकार्ड टूट सकता है।

स्वदेश समाचार/फोटो सहित

अयोध्या। रामनगरी में एक बार फिर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। सड़कों पर सिर्फ श्रद्धालुओं का रेला ही दिख रहा है। जय श्रीराम के जयकारों से गूंज रही अयोध्या में हर तरफ सिर्फ रामधुन ही सुनाई दे रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला व हनुमानगढ़ी में देर रात तक दर्शन पूजन करते दिखे। जानकारों की मानें तो तकरीबन 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने से अयोध्या खचाखच भर गई है। बुधवार को माघ पूर्णिमा तक अयोध्या में अत्यधिक भीड़ रहने की संभावना जताई जा रही है एक बार फिर दर्शनार्थियों का रिकार्ड टूट सकता है। भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।


एक तरफ प्रयागराज के महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने को अब तक करोडों लोग पहुंच चुके हैं। वहां स्नान के बाद श्रद्धालु रामनगरी पहुंच रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि मकर संक्रांति से अब तक डेढ़ करोड़ श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं। इनके दर्शन-पूजन के लिए जिला प्रशासन ही नहीं बल्कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी व्यापक इंतजाम किए हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन को निर्देशित किया था। इसे देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दिन रात एक कर दिया है।

पहले स्नान फिर मठ-मंदिरों में ध्यान :

रामनगरी पहुंचने वाला प्रत्येक श्रद्धालु सुबह सरयू में स्नान करता है। उसके बाद मठ-मंदिरों का रुख करता है। सबसे अधिक श्रद्धालु रामलला व हनुमानगढ़ी का रुख कर रहे हैं। देर रात तक मन्दिरों के बाहर श्रद्धालु कतार में दिखते हैं।

अयोध्या में गजब की रौनक :

श्रद्धालुओं के आने के कारण अयोध्या में रौनक बढ़ गई है। शाम के समय अयोध्या की राम की पैड़ी, लता चौक व धर्मपथ का नजारा अद्भुत दिखता है। रात 12 से एक बजे तक दुकानें भी खुली रहती है। व्यापारियों को भी इससे लाभ मिल रहा है।

अयोध्या में किसी को तकलीफ नहीं होगी :

अयोध्या हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास ने कहा कि 144 वर्षों बाद पुण्य की डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ श्रद्धालु ही अयोध्या आ रहे हैं बल्कि तीर्थों का राजा कहा जाने वाला प्रयागराज भी अयोध्या आये हैं। जहां राम ने जन्म लिया है वह भूमि बहुत पवित्र है। हर कोई राम के दर्शन करने की इच्छा लेकर अयोध्या पहुंच रहा है। प्रयागराज से आने वाले अखाड़े को लेकर कहा कि अयोध्या में राजा राम बैठे हैं यहां किसी को तकलीफ नहीं होगी।

बाराबंकी से डायवर्ट किए जा रहे वाहन :

अयोध्या में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट है। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि धाम में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बलों को लगाया गया है। बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। बाराबंकी से ही वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है। राम मंदिर के पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा मानकों के अनुसार दर्शन कराया जा रहा है।

Tags

Next Story