MP News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिनों के एमपी दौरे पर, मृगनयनी एम्पोरियम में कलाकारों से करेंगी मुलाकात
President Draupadi Murmu
President Draupadi Murmu MP Visit : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से दो दिनों के लिए मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगी। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादाव उनकी अगुवाई करेंगे। इस दौरान वें मृगनयनी एम्पोरियम में स्थानीय कलाकारों से मुलाकात करेंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के तय कार्यक्रम के मुताबिक शाम 4:50 पर राष्ट्रपति इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेगी। 5:15 बजे मृगनयनी एम्पोरियम में स्थानीय कलाकारों से मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगी। 5:50 बजे रेजीडेंसी जाएंगी। 6:30 से 7:00 बजे तक प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगी। डिनर और विश्राम इंदौर में ही होगा।
19 सितंबर राष्ट्रपति 9.50 बजे डीआरपी लाइन उज्जैन हेलीपैड पहुंचेंगी। 10.10 पर गांव ढेंडिया स्थित एक होटल परिसर में देश की स्वच्छता में योगदान देने वाले कर्मठ सफाई मित्रों से संवाद करेंगी एवं स्वच्छता पखवाड़े सम्बन्धित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी। गांव ढेंडिया में होटल में ही आयोजित सफाई मित्र सम्मेलन एवं उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन रोड के वर्चुअल भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। राष्ट्रपति की ओर से स्वच्छता मित्रों को सर्टिफिकेट भी बांटा जाएगा।
दूसरे दिन करेंगी महाकाल के दर्शन
राष्ट्रपति 11.40 पर श्री महाकाल लोक के नन्दी द्वार पर पहुंचेंगी। नन्दी द्वार पर राष्ट्रपति का स्वागत स्वस्ति वाचन एवं शंख वादन से होगा। राष्ट्रपति श्री महाकालेश्वर मन्दिर दर्शन के लिये जाएंगी और गर्भगृह से ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर के दर्शन, पूजन-अर्चन कर जलाभिषेक करेंगी। नंदी हॉल में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा राष्ट्रपति महोदय का शाल, श्रीफल, मोमेंटो एवं प्रसाद देकर स्वागत किया जायेगा। दर्शन के बाद मन्दिर परिसर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत राष्ट्रपति महोदय श्रमदान करेंगी।