मप्र में 20 सितंबर से खुलेंगे क्लास 1 से 5 तक के स्कूल, 50% क्षमता से होगी पढ़ाई
X
By - स्वदेश वेब डेस्क |14 Sept 2021 7:04 PM IST
क्लास आठवीं, दसवीं और बारहवीं के हॉस्टल 100% क्षमता के साथ होंगे संचालित
भोपाल। प्रदेश में 20 सितंबर से क्लास 1 से 5 तक के स्कूल खुलने जा रहे है। फिलहाल 50% क्षमता के साथ क्लासेस लगेंगी।छात्र-छात्राओं को स्कूल आने के लिए पेरेंट्स की अनुमति लेनी होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज हुई बैठक में कोरोना परिस्थितियों की समीक्षा कर ये निर्णय लिया।
इसके अलावा आठवीं, दसवीं और बारहवीं की क्लास के लिए आवासीय स्कूल 100% क्षमता के साथ खुलेंगे। वहीं कक्षा 11वीं के बच्चों 50% क्षमता के साथ स्कूल और छात्रावास खोले जायेंगे।स्कूल और हॉस्टल आने वाले छात्र -छात्राओं को पेरेंट्स की मंजूरी जरुरी है। सभी जिलों में स्कूलों, छात्रावास और आवासीय विद्यालयों को खोले जाने के संबंध में जिला आपदा प्रबंधन समिति की सहमति ली जाएगी।विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएँ और डिजिटल माध्यम से पढ़ाई पूर्व की तरह ही संचालित की जायेगी।
Next Story