कोरोना महामारी के बीच परीक्षाएं कराने पर अड़े निजी विश्वविद्यालय
भोपाल। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों को प्रदेश सरकार ने परीक्षा नहीं कराते हुए छात्रों को सामान्य प्रोन्नति (जनरल प्रमोशन) देने के निर्देश जारी कर दिए। लेकिन निजी विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए सरकार ने अब तक कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं। इस कारण निजी विश्वविद्यालय भी परीक्षा कराने पर अड़ गए हैं। निजी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों पर फीस जमा करने के लिए भी दबाव बना रहे हैं।
निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग मौन
खास बात यह है कि निजी विश्वविद्यालयों पर अंकुश लगाने और छात्रों के हितों के संरक्षण के लिए स्थापित निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग इस पर मौन साधे बैठा है। आयोग का कहना है कि सरकार से अब तक इस मामले में हमें शासन से किसी तरह के निर्देश नहीं मिले हैं। साथ ही हम निजी विश्वविद्यालय की परीक्षा रोकने के लिए सीधे कोई कार्रवाई भी नहीं कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने सरकारी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित करते हुए छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसमें तकनीकी शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के विश्वविद्यालय शामिल हैं। लेकिन निजी विश्वविद्यालय को लेकर सरकार द्वारा निर्देश जारी नहीं किए जाने से निजी विश्वविद्यालय परीक्षा कराने के लिए जोर दे रहे हैं। साथ ही छात्रों से फीस भी मांगी जा रही है। छात्रों का कहना है कि जिस तरह से सरकारी विश्वविद्यालयों की परीक्षा निरस्त कर छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया है। उसी तरह हमें भी जनरल प्रमोशन दिया जाना चाहिए।