पुलवामा आतंकी हमला : मसूद समेत 20 से ज्यादा नाम, 5 हजार पन्नों की 'टेरर कुंडली' तैयार

पुलवामा आतंकी हमला : मसूद समेत 20 से ज्यादा नाम, 5 हजार पन्नों की टेरर कुंडली तैयार
X

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले केस में मंगलवार दोपहर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को पुलवामा हमले पर अपनी 5 हजार पन्‍नों की चार्जशीट दायर कर ली है। इस चार्जशीट में पाकिस्तान की आतंकी साजिश का पूरा कच्‍चा चिट्ठा है। चार्जशीट में पाकिस्तान में छिपे बैठे हमले के मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर समेत 20 को आरोपी बनाया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान के इशारे पर बम विस्फोट में शामिल होने के आरोप में सात गिरफ्तार किए गए हैं। भारत और पाकिस्तान को युद्ध के कगार पर पहुंचाने वाले हमले में 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शहीद हुए थे।

5,000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल सोनिया नारंग और पुलिस अधीक्षक राकेश बलवाल की एक टीम द्वारा जांच के बाद पूरी की गई है। इसे जम्मू में एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष दायर किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि चार्जशीट में हमले में पाकिस्तान की भूमिका पर अकाट्य सबूत - तकनीकी, सामग्री और परिस्थितिजन्य साक्ष्य हैं।

एजेंसी के अनुसार, जम्मू और कश्मीर के हाजीबल, काकापोरा के निवासी कुचेय ने पुलवामा हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादियों को अपने घर में शरण दी और हमला को अंजाम देने में मदद पहुंचाया। मुख्य अपराधी उनसके घर में रुका था और कुचे ने उन्हें अन्य लोगों से भी मिलवाया, जिन्होंने उनके रहने और हमले की योजना बनाने में मदद की।

उसने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को मोबाइल फोन भी मुहैया कराए, जिससे हमले को अंजाम देने में मदद मिली। उपलब्ध कराए गए मोबाइलों में से एक आतंकवादी आदिल अहमद डार की वीडियो क्लिप रिकॉर्ड करने के लिए भी इस्तेमाल किया गया था, जो हमले के बाद वायरल हो गया।

Tags

Next Story