Putrada Ekadashi 2025: साल की पहली एकादशी आज, जानिए इस दिन क्या करें क्या नहीं...
Pausha Putrada Ekadashi 2025: इस साल की पहली एकादशी आज यानी 10 जनवरी को मनाई जा रही है। पौष माह के शुक्ल पक्ष की इस एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। सनातन धर्म में हर महीने दो एकादशी पड़ती है, जिसमें से एक कृष्ण पक्ष की एकादशी होती है तो दूसरी शुक्ल पक्ष की। एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं। इस दिन कुछ नियमों का पालन भी करना होता है, आइए जानते हैं क्या हैं वो नियम...
पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त
उदयातिथि की मान्यता के अनुसार पुत्रदा एकादशी का व्रत आज यानी 10 जनवरी 2025 शुक्रवार के दिन रखा जा रहा है। यह साल 2025 की ये पहली एकादशी है। पुत्रदा एकादशी के पूजा का शुभ मुहूर्त आज 10 जनवरी 2025 को सुबह 8:10 से लेकर सुबह 10: 19 तक रहेगा।
पुत्रदा एकादशी में क्या करें?
- पुत्रदा एकादशी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ही स्नान करके साफ सुथरें कपड़े पहन लें।
- अपने पूजा स्थल की साफ - सफाई करके एक चौकी में पीला कपड़ा बिछाकर आसन बना लें फिर उसमें भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा को स्थापित करें।
- अब भगवान विष्णु का अभिषेक कर, उन्हें पीला चंदन, अक्षत और पीले फूल अर्पित करें।
- फिर भगवान के सामने ही व्रत कथा का पाठ करें साथ ही विष्णु चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं।
- शाम के समय जरूरतमंद लोगों के बीच दान पुण्य करें। और पूर्वजों को जरूर याद करें।
पुत्रदा एकादशी के दिन क्या नहीं करना चाहिए?
- पुत्रदा एकादशी के दिन तामसिक चीज जैसे प्याज, लहसुन, मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आपके घर में भी कोई व्रत है तब भी आपको ऐसी चीजों के सेवन से बचना होगा।
- पुत्रदा एकादशी ही नहीं बल्कि कोई भी एकादशी के दिन चावल और चावल से बनी चीजों का खाना नहीं खाना चाहिए।
- आज के दिन व्रती शांत स्वभाव में रहें। इस दिन किसी से वाद विवाद या लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए।
- पुत्रदा एकादशी के दिन व्रती दिन में सिर्फ एक ही बार फलाहार करें, कोशिश करें इस दाल अनाज न खाकर फलों का सेवन करें।
- एकादशी के दिन काले कपड़े नहीं पहनना चाहिए, काले कपड़े पहनकर पूजा करना अशुभ माना जाता है।