Delhi CM Residence: दिल्ली के सीएम आतिशी का आवास करवाया खाली, आप पार्टी ने किया दावा
Delhi CM House: राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का आवास खाली करवाने की खबर सामने आई है। जहां पर आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि, ऐसा भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है और पार्टी अपने किसी नेता को सीएम आवास आवंटित करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।
आप पार्टी ने अपने दावे में कही बात
यहां पर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री आतिशी के सामान आवास से बाहर निकाल दिया गया है यह दिल्ली के उपराज्यपाल के कहने पर किया गया है। आगे कहा कि, देश के इतिहास में यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री आवास को इसी तरह से खाली कराया गया है। बताया जा रहा है कि, सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि आवास पर दोहरा लॉक भी लगा दिया गया है।
क्या की पीडब्ल्यूडी ने कार्रवाई
आपको बताते चलें कि, आज पीडब्ल्यूडी ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली के आवास को खाली करवाया है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल के पूर्व सेक्रेटरी और विजिलेंस डिपार्टमेंट में पीडब्ल्यूडी के दो सेक्शन ऑफिसर को ठीक तरह से हैंडओवर ना लेने की वजह से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।