राहुल गांधी ने छेड़ी बहस: मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में दलित - आदिवासी महिला न हो पर पूछे थे सवाल, BJP ने लिस्ट निकालकर दे दी
मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में दलित - आदिवासी महिला न हो पर राहुल गांधी ने पूछे सवाल
Dalit-Tribal Women In Miss India Competition : नई दिल्ली। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में दलित - आदिवासी महिला न होने की बात एक भाषण में कही थी। वे अपने भाषण में कास्ट सेंसस की बात कर रहे थे। बात करते - करते वे मिस इंडिया के कॉम्पिटिशन तक चले गए। इसके बाद भाजपा ने राहुल गांधी के सवालों का जवाब तो दिया ही साथ की पूरी लिस्ट निकालकर कर रख दी जिसमें बताया गया कि, किस साल किस महिला ने मिस इंडिया कॉम्पिटिशन जीता।
राहुल गांधी ने क्या कहा -
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि, मैंने मिस इंडिया कॉम्पिटिशन की पूरी लिस्ट निकाली, सोचा कि, इसमें तो दलित और आदिवासी महिलाओं का प्रतिनिधित्व होगा लेकिन नहीं उस लिस्ट में न एक दलित न आदिवासी और न ओबीसी महिला थी। डांस - गाना होगा, बॉलीवुड की बात होगी, क्रिकेट की बात होगी लेकिन इस बारे में कोई बात नहीं होगी।
राहुल गांधी के बयान के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा -
राहुल गांधी अब मिस इंडिया विजेताओं की जाति और धर्म के आधार पर प्रोफाइलिंग कर रहे हैं (जो एक निजी प्रतियोगिता/कार्यक्रम है).
बस जानकारी के लिए
हर पृष्ठभूमि की महिलाओं ने वास्तव में खिताब जीता है :
1947 एस्तेर विक्टोरिया अब्राहम
1952 इंद्राणी रहमान
1953 पीस कंवल
1959 फ्लेर एज़ेकील
1960 लोना पिंटो
1961 वेरोनिका लियोनारा टोरकाटो
1962 फेरियल करीम
1964 मेहर कैस्टेलिनो मिस्त्री
1965 पर्सिस खंबाटा
1966 यामिन दाजी
1967 नय्यरा मिर्ज़ा
1968 अंजुम मुमताज़ बर्ग
1971 राज गिल
1973 फ़रज़ाना हबीब
1978 आलमजीत कौर चौहान
1985 सोनू वालिया
1991 क्रिस्टाबेल होवी
1995 मनप्रीत बरार
1999 गुल पनाग
2007 सारा जेन डायस
2013 नवनीत कौर ढिल्लन
रिया एक्का- छत्तीसगढ़ की एक आदिवासी लड़की 2022 में मिस इंडिया बनी।
उसी साल रिया तिर्की भी झारखंड की पहली आदिवासी महिला बनीं, जो 2022 में फेमिना मिस इंडिया के ग्रैंड फिनाले में पहुंचीं।
सांत्वना बी सिमरन- ओडिशा के कोरापुट जिले की एक आदिवासी लड़की ने 2019 में इंडोनेशिया के जकार्ता में एक सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस इंडिया इंटरनेशनल फोटोजेनिक का खिताब जीता था।
निहारिका सिंह- एक दलित महिला ने 2005 में फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया और मिस अर्थ इंडिया का खिताब जीतकर तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने फिलीपींस में आयोजित मिस अर्थ 2005 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया।
अंत में शहजाद पूनावाला ने लिखा, "ऐश्वर्या राय, जिनका राहुल गांधी ने अपने भाषणों में मजाक उड़ाया, वे ओबीसी समुदाय से आती हैं और बहुत पहले मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं! यह साफ है कि राहुल गांधी इस मुद्दे पर न तो गंभीर हैं और न ही सच। वैसे भारत का पहला आदिवासी राष्ट्रपति किसने बनाया- एनडीए।"
कुल मिलाकर कास्ट सेंसस पर राहुल गांधी चुप बैठने वाले नहीं हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने भी कमर कस ली है। राहुल गांधी के हर सवाल का जवाब देने के लिए केंद्रीय मंत्री से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तक सब तैयार हैं।