ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार से नवाजे जाएंगे राहुल गांधी, जानें क्यों दिया जा रहा है

ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार से नवाजे जाएंगे राहुल गांधी, जानें क्यों दिया जा रहा है
X
लोकसभा विपक्ष नेता राहुल गांधी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। जहां पर उन्हें ‘ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार’ के लिए चुना गया है।

Rahul Gandhi Award: हाल ही में लोकसभा के विपक्ष नेता राहुल गांधी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। जहां पर उन्हें ‘ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार’ के लिए चुना गया है जो ‘मुख्यमंत्री दिवंगत ओमन चांडी की याद में घोषित पुरुस्कार के रूप में की जाती है। बता दें कि,‘ओमन चांडी फाउंडेशन’ ने प्रथम ‘ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार’ की घोषणा नेता की पहली पुण्यतिथि के तीन दिन बाद आज 21 जुलाई को की है।

जानिए क्या - क्या मिलेगा सम्मान में

बताया जा रहा है कि, राहुल गांधी को पुरुस्कार की उपलब्धि तो मिल रही है वहीं पर साथ में एक लाख रुपये की राशि और प्रसिद्ध कलाकार एवं फिल्म निर्माता नेमम पुष्पराज की बनाई गई प्रतिमा दी जाएगी। एक बयान में कहा गया कि राहुल गांधी एक राष्ट्रीय नेता हैं, जिन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान निकाला था। इस अवॉर्ड को कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ जूरी ने पुरस्कार विजेता का चयन किया था।

जानिए कौन थे ओमान चांडी

आपको बताते चलें कि, केरल के 10वें मुख्यमंत्री ओमान चांडी का बेंगलुरू के चिन्मय मिशन अस्पताल में निधन हो गया था. ओमान चांडी 2004-2006 और 2011-2016 के बीच केरल के मुख्यमंत्री रहे. इसके साथ ही साल 2006-2011 के बीच वह केरल में विपक्ष के नेता भी रहे। जिनका निधन 18 जुलाई 2023 को हो गया था। ओमान चांडी एकमात्र भारतीय मुख्यमंत्री हैं जिन्हें युनाइटेड नेशन ने पब्लिक सर्विस के लिए सम्मानित किया था। बताते चलें कि, राहुल गांधी ने ओमान चांडी को 6 जून 2018 को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया था। इसे लेकर ही अवॉर्ड के लिए चुना गया है।

Tags

Next Story