राहुल गांधी का नया रूप आया सामने, अंबाला तक ट्रक से की यात्रा, ड्राइवरों से की चर्चा
नईदिल्ली/वेबडेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद ट्रक यात्रा करते नजर आए। वे दिल्ली से अंबाला के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में कर से उतरकर ट्रक में बैठ गए। इस दौरान उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से बात की और समस्याएं सुनी।
अलग ही शख़्स हैं - राहुल गांधी
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 23, 2023
आज वो इस देश में आम जनता और सरकार के बीच में बढ़ती खाई को ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं
फिर इस गर्मी में रात भर ट्रक चालकों के साथ बैठ उनकी समस्या सुनना या ट्रक में सफ़र करना ही क्यों ना हो
ऐसे ही थोड़े ही लोगों में बेहतर भविष्य की उम्मीद जग… pic.twitter.com/gJ3SwNlfyI
राहुल गांधी ने इस दौरान ट्रक को सुबह के समय अंबाला सिटी के श्री मंजी साहब गुरुद्वारे पर रुकवाया। यहां मत्था टेका और लंगर का प्रसाद खाया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं स चर्चा की। उनके सफर का वीडियो सुप्रिया श्रीनेत ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। जिसमें लिखा कि अलग ही शख़्स हैं - राहुल गांधी आज वो इस देश में आम जनता और सरकार के बीच में बढ़ती खाई को ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. फिर इस गर्मी में रात भर ट्रक चालकों के साथ बैठ उनकी समस्या सुनना या ट्रक में सफ़र करना ही क्यों ना हो। ऐसे ही थोड़े ही लोगों में बेहतर भविष्य की उम्मीद जग गई है।
शिमला फार्म हाउस पहुंचे -
दरअसल, राहुल गांधी माँ सोनिया गांधी से मिलने शिमला पहुंचे है।सोनिया और प्रियंका गांधी गत 12 मई से शिमला में ही है।बता दें की यहां गांधी परिवार का एक फार्म हाउस है, जिसे 7 साल पहले बनवाया गया था।उसी समय से गांधी परिवार के सदस्य यहां गर्मियों में छुट्टियां बिताने आते है।