Rajouri Encounter: सेना ने नाकाम की LoC पर घुसपैठ की कोशिश, दो हथियारबंद आतंकी ढेर

सेना ने नाकाम की LoC पर घुसपैठ की कोशिश, दो हथियारबंद आतंकी ढेर

Rajouri Encounter 

Rajouri Encounter : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान सुरक्षा बल के जवान और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो हथियारबंद आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि, रविवार देर रात नौशेरा के लाम सेक्टर में गोलीबारी शुरू हो गई। यह तब हुआ जब जवानों को सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह की हरकत का पता चला। सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, "संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में खुफिया एजेंसियों और पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर 8 और 9 सितंबर की रात को लाम के सामान्य इलाके में घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया।"

व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि, "दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और अब तक दो एके-47 और एक पिस्तौल सहित बड़ी मात्रा में हमले ले लिए उपयोग होने वाले हथियार बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है।"

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सेना के जवानों ने इलाके में रोशनी की और पूरी रात कड़ी निगरानी रखी और सुबह होते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।

बता दें कि, जम्मू कश्मीर में जल्द ही मतदान होने वाला है। संवेदनशील स्थिति को देखते हुए यहां तीन चरण में मतदान होगा। मतदान से पहले सेना ने सीमा क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है। हर स्थति से निपटने के लिए विलेज डिफेंस गार्ड को तैयार किया जा रहा है। सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को इस बार सुरक्षा बल के जवानों ने नाकाम कर दिया है। इसके बाद सीमा क्षेत्रों में गश्त और बढ़ा दी गई है।

Tags

Next Story