कृषि कानूनों की वापसी के बाद आंदोलन जारी रहने के संकेत, टिकैत ने कही ये..बात
नईदिल्ली। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बावजूद किसान आंदोलन चलता रहेगा। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के जारी रहने की घोषणा की है। उनका कहना है कि जब तक तीन कृषि कानून संसद में रद्द नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
एमएसपी पर गारंटी कानून बनने तक जारी रहेगा आन्दोलन ;- @RakeshTikaitBKU pic.twitter.com/JQOCoOLe44
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) November 19, 2021
राकेश टिकैत ने साफ किया है कि सरकार किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बात करे। उन्होंने कहा, आंदोलन तुरंत वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में किया जाएगा।
टिकैत ने कहा है कि बिना बात के किसान नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर गारंटी कानून भी बनाना होगा। तीन कृषि कानून वापस होने को किसान नेता ने इसे किसानों के संघर्ष का नतीजा बताया। उन्होंने इस बात को दोहराया कि किसान आंदोलन तुंरत समाप्त नहीं होगा जब तक संसद में कानून को वापस नहीं ले लिया जाता है। राकेश टिकैत ने कहा यह किसानों की जीत है जो मरने वाले किसानों के अलावा 750 से अधिक किसानों और इस आंदोलन का हिस्सा बनने वाले आदिवासियों, श्रमिकों, महिलाओं को समर्पित है।