जन्मभूमि परिसर से प्रारभ हुई 'रामसेतु' फिल्म की शूटिंग..
अयोध्या/ वेब डेस्क। भारत की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बन रही फिल्म रामसेतु की शूटिंग के लिए अभिनेता अक्षय कुमार आज अयोध्या आए. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस, नुसरत भरुचा भी आए हैं.रामलला के दरबार में मुहूर्त शाट लिया गया. भारी भीड़ के कारण राम की पैड़ी पर शूटिंग नहीं हो पाई।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अपनी महत्वकांक्षी फिल्म रामसेतु की शूटिंग के लिए अयोध्या आए. राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने राज सदन में अक्षयकुमार सहित टीम का स्वागत किया. राज सदन में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय मौजूद थे।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोजगार उपलब्ध हो इसके लिए उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की मुम्बई यात्रा के दौरान फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म रामसेतु की, अयोध्या में शूटिंग के लिए सहयोग मांगा था. भारत की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बन रही है इस फिल्म का अस्सी प्रतिशत से ज्यादा निर्माण मुंबई में होगा और शेष अयोध्या सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर होगा। रामलला के दरबार में फिल्म का मुहूर्त शाट लिया गया। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ अक्षय कुमार को राम की पैड़ी से बैंरग वापस लौटना पड़ा. जिला प्रशासन भीड़ का अंदाजा नहीं लगा पाया। भीड़ को देख निजी सुरक्षा अधिकारियों ने अक्षय कुमार को शूटिंग पॉइंट राम की पैड़ी पर कार से नही उतरने दिया। फिल्म की शूटिंग मुहूर्त में ही फिल्म टीम के सदस्यों नेे रामलला का दर्शन किया।