राणा दंपति को सशर्त मिली जमानत, कोर्ट ने कहा- मीडिया में नहीं देंगे बयान

राणा दंपति को सशर्त मिली जमानत, कोर्ट ने कहा- मीडिया में नहीं देंगे बयान
X

मुंबई। राजद्रोह का आरोप झेल रही अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को आज सत्र न्यायालय ने सशर्त जमानत दे दी।कोर्ट ने कहा है की आने वाले समय में राणा दंपति इस प्रकार का कोई कार्य नहीं करेंगे। कोर्ट ने 30 अप्रैल को ही इस मामले में निर्णय रिजर्व कर लिया था। अब जल्द ही दोनों जेल से बाहर आ सकते है।

न्यायालय ने जमानत देते हुए राणा दंपति के समाने तीन शर्तें रखी। पहली इस तरह का अपराध दोबारा नहीं करेंगे। दूसरी गवाहों और सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेंगे। तीसरी सोशल मीडिया एवं प्रेस में कोई बयान नहीं देंगे। यदि किसी भी शर्त का उल्लंघन होता पाया गया तो जमानत रद्द कर दी जाएगी।

कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को बी निर्देश दिए है। कोर्ट ने कहा की राणा दंपति को पूछताछ के लिए बुलाने के लिए 24 घंटे पहले नोटिस देना होगा। वहीँ दंपति को भी जाँच में सहयोग के निर्देश दिए है।

बता दें की 23 अप्रैल को नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार किया गया था। दोनों पति-पत्नी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की जिद पर अड़े थे।


Tags

Next Story