मोदी कैबिनेट से इस्तीफों का दौर जारी, अब रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर की छुट्टी
X
By - स्वदेश डेस्क |7 July 2021 5:48 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मंत्रियों के इस्तीफों का दौर थम नहीं रहा। कैबिनेट छोड़ने वाले मंत्रियों में अब रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल हो गए हैं। रविशंकर प्रसाद के पास आईटी मंत्रालय था, जबकि प्रकाश जावड़ेकर के पास आईबी और पर्यावर्ण मंत्रालय थे।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, श्रम मंत्री संतोष गंगवार और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सहित राज्य मंत्री संजय धोत्रे, वन और पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, राव साहब दानवे, रतन लाल कटारिया, प्रताप सारंगी और देव श्री बैनर्जी ने भी केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले कल केंद्रीय सहकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने राज्यपाल बनने के बाद इस्तीफा दे दिया था।
Next Story