MP Regional Industry Conclave: एमपी में रिजनल इंड्रस्ट्री का शुभारंभ, गुना - शिवपुरी को मिली बड़ी सौगात
MP Regional Industry Conclave: ग्वालियर। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्वालियर में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त किया है। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए सितंबर में कोलकाता में रोड शो का आयोजन किया गया है। विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विदेश यात्रा की भी योजना बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री बुधवार को भोपाल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, "निवेशक और औद्योगिक घराने मध्य प्रदेश में रुचि और विश्वास दिखा रहे हैं। निवेशक सम्मेलन से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, विनिर्माण और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।" मुख्यमंत्री यादव ने उद्योगपतियों से राज्य में अपना विस्तार करने और नई इकाइयां शुरू करने का आग्रह किया।
आज स्वर-संगीत की नगरी ग्वालियर में आयोजित "रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव" का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 28, 2024
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी, कैबिनेट के साथीगण सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।… pic.twitter.com/wSPlkiTSVw
मौजूदा निवेशक सम्मेलन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सम्मेलन में शिक्षा, एमएसएमई, भारी उद्योग और कृषि इंजीनियरिंग को शामिल किया जाएगा। अगला निवेशक सम्मेलन सितंबर और अक्टूबर में क्रमशः सागर और रीवा में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री यादव ने प्रसन्नता व्यक्त की कि राज्य की नीतियों से निवेशक उत्साहित हैं, जिससे व्यापारिक समूहों के लिए व्यापार करना आसान हो गया है।
Under Chief Minister Dr. Mohan Yadav's visionary leadership, Madhya Pradesh is truly becoming 'मुख्य प्रदेश.' The Adani Group is deeply committed to supporting this transformation.
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 28, 2024
I am proud to announce our contribution with two new projects : a 2 million-ton cement unit in… pic.twitter.com/sFCLz2fgzp
अडानी 3.5 हजार लोगों को रोजगार देगा, गोदरेज 450 करोड़ रुपये का निवेश
सम्मेलन में बोलते हुए अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के सीईओ करण अडानी ने कहा, "अडानी ग्रुप गुना में 2 मिलियन टन सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट के साथ ही शिवपुरी में डिफेंस सेक्टर में निवेश करने जा रहा है। यह निवेश 3500 करोड़ रुपये का होगा। इस प्रोजेक्ट में 3,500 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। गोदरेज कंपनी ग्वालियर में भी 450 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स के बाद ग्वालियर के मालनपुर में होम और हेयर केयर की नई यूनिट का विस्तार होने जा रहा है।