Cancer Test: अब भारत में कैंसर का इलाज हुआ आसान, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ईजाद किया टेस्ट

अब भारत में कैंसर का इलाज हुआ आसान, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ईजाद किया टेस्ट
X
हाल ही में कैंसर को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई जहां पर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कैंसर के लिए ऐसा एक टेस्ट ईजाद किया है।

Reliance Cancer Test : भारत में कैंसर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जहां पर इसका इलाज लाइलाज होते जा रहा है। हाल ही में कैंसर को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई जहां पर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कैंसर के लिए ऐसा एक टेस्ट ईजाद किया है जो कैंसर को तुरंत पहचान कर लेता है।

रिलायंस की इस कंपनी ने किया कमाल

आपको बताते चलें कि, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी और जीनोमिक्स व बायोइन्फॉर्मेटिक्स में अग्रणी स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज ने ऐसा कमाल कर दिया है। इसके जरिए एक नया ब्लड-आधारित टेस्ट लॉन्च किया है, जिसे कैंसरस्पॉट कहा जाता है।इसके माध्यम से एक साधारण ब्लड सैंपल के जरिए कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान की जा सकती है।

जानिए कैसे काम करेगी तकनीक

आपको बताते चलें कि, रिलायंस द्वारा अविष्कार की गई इस तकनीक की बात करें तो, यह तकनीक खास तरीके से कैंसरस्पॉट डीएनए मिथाइलेशन सिग्नेचर का इस्तेमाल करता है। जहां पर जीनोम सीक्वेंसिंग और एनालिसिस की एक विशेष प्रक्रिया के माध्यम से पहचाना जाता है, यह सिग्नेचर भारतीय डेटा के आधार पर विकसित किए गए हैं। वहीं पर यह टेस्ट कैंसर की प्रोएक्टिव और रूटीन स्क्रीनिंग के लिए एक सरल और सुविधाजनक विकल्प प्रदान करता है।

ईशा अंबानी ने जताई खुशी

आपको बताते चले कि, कैंसर के लिए तकनीक ईजाद करने पर रिलायंस कंपनी की बोर्ड सदस्य ईशा अंबानी ने बात कही है। भारत में कैंसर तेजी से बढ़ती एक गंभीर समस्या है, जिससे मरीजों, परिवारों और समाज पर भारी वित्तीय, सामाजिक और मानसिक दबाव पड़ता है,ऐसे में स्ट्रैंड का यह नया कैंसर जांच टेस्ट हमारी स्वास्थ्य सेवाओं में परिवर्तन लाने के नजरिए का एक बेहतरीन उदाहरण है।

Tags

Next Story