रिहाना ने खालिस्तानी समर्थकों से 18 करोड़ लेकर किया किसानों के समर्थन में ट्वीट
नईदिल्ली। देश में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली अमेरिकन गायिका रिहाना का खालिस्तानी कनेक्शन सामने आया है।जिसके बाद गायिका विवादों में फंस गई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कनाडा की एक पीआर फर्म ने रिहाना को पोस्ट करने के बड़ी राशि दी थी। जोकि खालिस्तानी समर्थक है।
रिहाना द्वारा राशि लेकर किसान कानून के समर्थन में पोस्ट करने की बात सामने आने के बाद से उनकी आलोचना की जा रही है। एक मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कनाडा की स्काई रॉकेट नाम की एक पीआर फर्म ने रिहाना को किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करने के लिए 2.50 मिलियन डॉलर यानी की 18 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फर्म का निदेशक धालीवाल है। जोकि खालिस्तानी समर्थक है। धालीवाल ने पिछले वर्ष एक पोस्ट में लिखा था की " मैं 'मैं एक खालिस्तानी हूं। आप ये नहीं जानते होंगे, क्योंकि खालिस्तान एक विचार है। खालिस्तान एक जिंदा और सांस लेता आंदोलन है।'
ग्रेटा को दी टूल किट -
रिपोर्ट में बताया गया है की स्वीडन की पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग द्वारा ट्वीट की गई टूल किट भी धालीवाल ने ही उपलब्ध कराई थी। ताकि भारत की छवि को खराब करने की बड़ी साजिश को अंजाम दिया जा सकें।