Searikela Road Accident: झारखंड के सरायकेला में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, जिंदा जला ड्राईवर
Searikela Road Accident : सरायकेला। झारखंड के सरायकेला में भीषण सड़क हादसा हो गया है। सरायकेला राजनगर मेन रोड पर स्थित कलापत्थर गांव के पास एक टिप टेलर और एएलपी 407 के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद टिप टेलर में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि टेलर का ड्राईवर जिंदा जल गया। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक, एएलपी 407 गाड़ी सरायकेला से आ रही थी और टिप टेलर तेज रफ़्तार में राजनगर से आ रही थी। इसी दौरान दोनों की सामने से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद टिप टेलर में आग लग गई और चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं 407 वाहन सवार दो लोगों की मौत हो गई और पीछे डाला में बैठे दो लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि, घायलों की पहचान छोटू उरांव(पलामू) और सत्येंद्र उरांव (चतरा) के रूप में हुई है। फिलहाल शवों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है और गाड़ी को जब्त कर लिया है। यह हादसा सोमवार-रविवार की दरमियानी रात हुआ है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि, इस दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची और राहत-बचाव का कार्य किया गया। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं शव को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया।