गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित
नईदिल्ली। लोकसभा में लखीमपुरी खीरी मामले पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।सुबह सदन की बैठक शुरू होने के बाद प्रश्नकाल की कार्यवाही कुछ देर तक चली। इसी बीच विपक्षी दलों के सदस्य अपनी सीट से उठकर आसन के समीप आ गए और लखीमपुर खीरी मामले पर चर्चा की मांग करने लगे।सदन में हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष ओम बिरला ने बैठक को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
दोपहर भोजनावकाश के बाद बैठक शुरू होने पर महत्वपूर्ण दस्तावेज सदन के पटल पर रखने की कार्यवाही पूरी की गई। इसी बीच कांग्रेस, शिवसेना, तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने लखीमपुर खीरी मामले पर चर्चा की मांग शुरू कर दी। अध्यक्ष ने सदस्यों को अपनी सीट पर जाने का निर्देश दिया किंतु सदस्यों द्वारा इसे अनसुना किए जाने और हंगामा जारी रहने पर बैठक को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया। किसानों को गाड़ी से कुचल कर मारने की घटना को गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र द्वारा साजिश के तहत अंजाम दिए जाने का आरोप लगा है। विशेष जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा पर साजिश के तहत किसानों को जान से मारने के उद्देश्य से घटना को अंजाम देना पाया है।