UPI Service Update: 1 अप्रैल से बदलने वाले है UPI सेवाओं के नियम, अब हर हफ्ते अपडेट करनी होगी जानकारी

UPI New Guidline: UPI सेवाओं का प्रयोग इस समय काफी हो रहा हैं हर कोई UPI सेवाओं का इस्तेमाल करते है। डिजिटल सेवाओं के आदी अब हर कोई हो गए हैं। बदलते महीने के साथ आने वाले महीने से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवाओं में बदलाव होने जा रहा हैं।नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंकों और यूपीआई ऐप्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी।
जानिए क्या होगा 1 अप्रैल से UPI सेवाओं में
आपको बताते चलें कि, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवाओं में नया बदलाव देखने के लिए मिल सकता हैं। बदलाव के तहत बैंकों और यूपीआई सर्विस प्रोवाइडर्स को यूपीआई के मोबाइल नंबर की जानकारी हर हफ्ते अपडेट करनी होगी, ताकि गलत ट्रांजेक्शन से जुड़ी समस्याओं को रोका जा सके। इसके अलावा एक बदलाव यह भी है कि, यूपीआई आईडी असाइन करने से पहले यूजर्स से साफ तौर पर इजाजत लेना जरूरी कर दिया गया है।
इस प्रकार की आती थी दिक्कत
माना जाता हैं कि, इस प्रकार का फैसला UPI सेवाओं में हो रही धोखाधड़ी को लेकर है। अगर कोई मोबाइल नंबर 90 दिनों तक इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, तो उसे नए ग्राहक को अलॉट किया जा सकता है। इस वजह से मोबाइल नंबर के अपडेट की बात की गई हैं। नए नंबर को अपडेट करने से पुराने मोबाइल नंबरों की वजह से होने वाली गलतियों को रोका जा सकेगा और यूपीआई सिस्टम पहले से अधिक सेफ और भरोसेमंद बनेगा।