"पेमेंट करके स्क्रीन शॉट भेजो और पेपर ले जाओ": टेलीग्राम चैनल से देर रात फैली Paper Leak की अफवाह, 15 हजार में पेपर का सौदा
UP Police Constable Exam Paper Leak
UP Police Constable Exam Paper Leak : उत्तरप्रदेश। पेमेंट करके स्क्रीन शॉट भेजो और पेपर ले जाओ...देर रात टेलीग्राम चैनल पर वायरल हुए इस मेसेज ने यूपी पुलिस को चौकन्ना कर दिया। टेलीग्राम चैनल पर 10 से 15 हजार रुपए में पेपर दिलाने की बात कही गई। इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया।
@upp paper leak 2024 व @VENOM पर पेपर लीक :
टेलीग्राम पर दो चैनल बनाए गए। @upp paper leak 2024 व @VENOM, दोनों चैनल पर देर रात तक पेपर लीक का सौदा किया गया। स्वदेश द्वारा पड़ताल करने पर पता चला कि, upp paper leak 2024 नाम के चैनल पर करीब 2.7 K सब्सक्राइबर हैं।
पेपर लीक की बात मात्र अफवाह :
यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की अफवाह जब तेजी से फैलने लगी तो पुलिस हरकत में आई। हुसैनगंज थाने में भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई। इस मामले में सायबर सेल और एसटीएफ भी जांच के लिये लगाए गए थे।
भर्ती बोर्ड मीडिया सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार की तहरीर पर जो केस दर्ज कराया गया। शिकायत में कहा गया कि, कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की अफवाह फैला रहे हैं। अभ्यर्थियों को धोखा देकर उनसे ठगी की कोशिश की जा रही है। @upp paper leak 2024 व @VENOM पर क्यूआर कोर्ड भेजकर रुपयों की मांग की जा रही है। इसके अलावा भी कई टेलीग्राम एकाउंट हैं जिनसे ये फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।
इन सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया है, इसलिए कई टीमें तफ्तीश में लगाई गई हैं। इन चैनलों पर देर रात तक मेसेज आते रहे। इनमें लिखा था कि, जो पैसे देगा उसी रिप्लाई किया जाएगा। इसके अलावा पेपर होने पहले तक यूपीआई पेमेंट की बात की गई। एक मेसेज सुबह @upp paper leak 2024 पर डाला गया कि, जिसे भी पेपर चाहिए वह जल्दी से पेमेंट कर दे।
कितने अभ्यर्थी इन पेपर लीक अफवाह का शिकार हुए हैं और कितने लोगों ने ठगों को यूपीआई पेमेंट किया है इसकी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। पुलिस, सायबर सेल और एसटीएफ इन ठगों की खोज में लग गया है।