Samsung Workers' Strike: दो दिन से हड़ताल पर बैठे हैं सैमसंग के कर्मचारी, जानिए क्‍या है मामला…

दो दिन से हड़ताल पर बैठे हैं सैमसंग के कर्मचारी, जानिए क्‍या है मामला…

जब भी ‘मेक इन इंडिया’ का ज़िक्र होता है, हमें गर्व महसूस होता है कि भारत वैश्विक कंपनियों के निवेश का केंद्र बन रहा है और यहां लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।

भारत सरकार की नीतियों और सस्ती श्रमशक्ति के चलते कई कंपनियां चीन से हटकर भारत की ओर रुख कर रही हैं। इन्हीं में से एक बड़ी कंपनी सैमसंग भी है, जिसकी चेन्नई में एक विशाल यूनिट है।

सैमसंग के चेन्नई (तमिलनाडु) स्थित श्रीपेरंबदूर प्लांट के पास सैकड़ों कर्मचारी लगातार 2 दिनों - से हड़ताल पर बैठे हुए हैं जिससे सैमसंग का इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्शन काफी हद तक बाधित हुआ है। कर्मचारी अधिक वेतन, काम करने के बेहतर घंटे और अपने संघ (यूनियन) के लिए कंपनी की मान्यता की मांग कर रहे हैं। फैक्ट्री के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल के पोस्टर भी दिखे हैं।

ओवरटाइम से परेशान कर्मचारी

उनका आरोप है कि कंपनी उनकी यूनियन को मान्यता देने से इनकार कर रही है और वेतन संशोधन पर बातचीत से बच रही है।

कर्मचारियों ने बताया कि ओवरटाइम बंद करने के उनके निर्णय के बाद, कंपनी ने उन्हें 11 घंटे तक काम करने के लिए मजबूर किया है। सरकार इस विवाद में मध्यस्थता का प्रयास कर रही है, लेकिन यदि कोई समाधान नहीं निकला तो यह मामला लेबर कोर्ट तक जा सकता है।

Tags

Next Story