Indore: हैदर से हरी बने व्यक्ति को सर तन से जुदा करने की धमकी, घर पर भी किया हमला, जानिए मामला
इंदौर में एक व्यक्ति के घर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उसके घर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचा, जहां उसने सारी आप बीती बताई।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला इंदौर के खजराना थाने इलाके का है। जहां हैदर सनातन धर्म में घर वापसी कर हरिनारायण बने युवक पर विशेष समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया। हमला करने वाले ग्रुप में कुछ महिलाएं भी मौजूद थी। हरिनारायण इसकी शिकायत खजराना पुलिस थाने में की है और वहां पुलिस को बताया कि मेरे घर में पथराव किया गया और मुझे सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई। पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज भी युवक ने पुलिस को दिया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चलता है गिरोह
हरिनारायण ने पुलिस को बताया कि वह सनातन धर्म में घर वापसी किया और महाकाल के दर्शन किए। मुस्लिम समुदाय के लोग इस बात से नाराज हो गए और उन्होंने रविवार देर रात उसके घर हमला कर गाली गलौज की और चिल्ला कर कहने लगे तू लोगों को घर वापसी कर रहा है आज तेरा गला काटकर वापस जाएंगे। युवक ने खुलासा किया कि इस तरह के गिरोह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करते हैं और उन्हें श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे देशों से घर वापसी रोकने के लिए फंड दिया जाता है। युवक ने बताया कि उसके घर में वो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता है। हमले से पूरा परिवार सहम गया है। जैसे तैसे जान बचानी पड़ी।
पुलिस ने कही ये बात
खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव ने बताया कि हमारे पास एक शिकायती आवेदन आया है। हम फुटेज के आधार पर लोगों की तलाश कर रहे हैं। जांच में दोषी पाए जाएंगे तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।