Sawan 2024 : सावन का दूसरा सोमवार, काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के गौरी शंकर स्वरूप का श्रृंगार
Sawan 2024 : काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के गौरी शंकर स्वरूप का श्रृंगार
Sawan 2024 : वाराणसी। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) में बाबा के गौरी शंकर स्वरूप का श्रृंगार हुआ है। महादेव के भक्त बाबा के शंकर पार्वती स्वरूप का दर्शन कर रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रावण मास के हर सोमवार को विशेश्वर के अलग-अलग स्वरूप का श्रृंगार किया जा रहा है। श्रावण मास का आज दूसरा सोमवार है। इस साल सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। बाबा हर सोमवार को अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शनं दे रहे हैं।
बाबा के भक्त श्री विश्वेश्वर के चौखट तक सरलता और सुगमता से पहुंच कर जलाभिषेक कर सकें इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार व्यवस्थाओं में बढ़ोतरी और सुधार करती जा रही है। इसके तहत सावन के दूसरे सोमवार से दर्शनार्थियों को भीड़ से बचाने के लिए एक लाइन लगाई जा रही है। धाम की क्षमता के अनुसार ही बैरिकेडिंग कर भक्तों को धाम में प्रवेश दिए जाने की व्यवस्था है।
श्रावण के प्रथम सोमवार को भी हुआ था श्रृंगार :
श्रावण मास के प्रथम सोमवार को भी बाबा विश्वनाथ के चल प्रतिमा स्वरूप का श्रृंगार हुआ था। शिव भक्त सावन के दूसरे सोमवार को अपने बाबा के विशेष स्वरूप शंकर पार्वती के रूप में दर्शन पाएंगे। श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि आज श्रावण मास के दूसरे सोमवार को देवाधिदेव महादेव के गौरी शंकर (शंकर पार्वती ) स्वरूप का श्रृंगार होगा। श्री विश्वेश्वर के भक्त बाबा के इस विशेष स्वरूप का दर्शन कर पाएंगे।
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: Prayers being performed at the Kashi Vishwanath Temple on the second Monday of the holy month of 'saavan'.
— ANI (@ANI) July 29, 2024
Source: PRO Kashi Vishwanath Temple pic.twitter.com/tlLHzl7RgJ
सीएम के निर्देश पर आस्था व सुरक्षा का विशेष ध्यान :
सावन के दूसरे सोमवार को सभी प्रवेश मार्गों से कतार व्यवस्था को एकीकृत करते हुए सिंगल लाइन की व्यवस्था रखी गई है। जिससे दर्शनार्थियों को लाइन व्यवस्था में भीड़ का सामना न करना पड़े। प्रत्येक 50 मीटर पर लाइन व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए बैरियर लगाया गया है। धाम में लगे बैरिकेडिंग की क्षमता के अनुसार ही दर्शनार्थियों को छोड़ा जाएगा। सावन के पहले सोमवार की भांति दूसरे सोमवार को भी नंदूफेरिया, सिल्को गली, ढुंढिराज गणेश, ललिता घाट, सरस्वती फाटक प्रवेश मार्ग से श्रद्धालु बाबा के चौखट तक पहुंच पाएंगे। सीएम योगी पहले सोमवार को बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे। सीएम ने सभी अधिकारियों को आस्था के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर भी विशेष जोर देने का निर्देश दिया था।