खुशखबरी: SBI ने युवाओं के लिए निकाली बंपर भर्ती, जानिए, कब कहां और कैसे करें अप्लाई?
sbi clerk vacancies
सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खासकर बैंकिंग सेक्टर वालों के लिए यह खबर खास होने वाली है। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने साल खत्म होते - होते बंपर भर्ती का एलान किया है। सीबीआई ने क्लर्क की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए आज यानी मंगलवार से ही आवेदन शुरू हो जाएंगे। कुल 13,735 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आइए जानते हैं इस भर्ती की पूरी जानकारी...
कब तक कर सकते हैं आवेदन
SBI के इस नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) के लिए 13,735 पदों की भर्ती हो रही है। जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। जिसकी प्रारंभिक परीक्षा जनवरी अंत में होगी। रिक्त पदों में से एससी के लिए 2118, एसटी के लिए 1385, ओबीसी के लिए 3001, ईडब्ल्यूएस के लिए 1361 और जनरल के लिए 5870 पद खाली हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?(SBI Clerk Eligibility)
बात करें इन पदों के योग्यता के बारे में तो किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी क्षेत्र में स्नातक किया उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकता है। हां आवेदक की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देनी होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार भर्ती के लिए पहले प्रारंभिक परीक्षा और फिर मुख्य परीक्षा होगी जिसके आधार पर चयन किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers/current-openings पर जाएं।
- वहां होमपेज पर जूनियर एसोसिएट भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें एड जरूरी जानकारी भरें।
- अब आवेदन पत्र को जमा करें और शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।
- भविष्य में कोई दिक्कत न हो इसलिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।