Manipur Violence: मणिपुर में 25 नवंबर से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, मामले में 41 लोग हो चुके गिरफ्तार
Manipur news: मणिपुर में बवाल और हिंसा के बादल अब थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं पर इंफाल घाटी और जिरीबाम जिले में फिर से स्कूल और कॉलेज 25 नवंबर से खुलने वाले हैं इसके लिए हाल ही में आदेश जारी हुए हैं। बता दें कि, इन क्षेत्रों में हिंसा की घटनाएं बढ़ने के बाद स्कूलों और कॉलेज को बंद करने का फैसला किया गया था।
एक सप्ताह तक बंद रहे संस्थान
आपको बताते चलें कि, इलाकों में विवाद पनपने के बाद स्कूल और कॉलेज को एक सप्ताह के लिए बंद करने का फरमान सुनाया गया था उसके बाद राज्य में ताजा हिंसा के मद्देनजर जारी निषेधाज्ञा के कारण पिछले सप्ताह इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर, काकचिंग और जिरीबाम में स्कूल और कॉलेज बंद थे।
ये आदेश किया जारी
आपको बताते चलें कि, शिक्षा निदेशालय-स्कूल की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है, ‘राज्य के सभी स्कूलों (सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी और केंद्रीय स्कूल समेत) में 25 नवंबर से सामान्य कक्षाएं फिर से शुरू होंगी.’ वहीं, एक अलग आदेश में उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने भी राज्य में सरकारी और निजी स्कूल खोलने को लेकर आदेश जारी किए हैं।
बता दें कि, इंफाल घाटी में विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ और आगजनी मामले में 7 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहां हमले में 41 लोग गिरफ्तार हो चुके है।